श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलटी- मची अफरा तफरी- निकाले बाहर

श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलटी- मची अफरा तफरी- निकाले बाहर

वाराणसी। आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी से आए तकरीबन तीन दर्जन श्रद्धालुओं को लेकर जा रही नाव गंगा के भीतर पलट गई। नाव में सवार श्रद्धालु जब गंगा में डूबने लगे तो आसपास मौजूद नाविकों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए गंगा में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद डूब रहे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। गंगा से निकाले गए दो लोगों की जब हालत बिगड़ती लगी तो उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया।

शनिवार को वाराणसी के शीतला घाट के सामने आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी से आए 34 श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलट गई। आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालु केदार घाट से इस नाव में सवार हुए थे। सभी लोगों को मणिकर्णिका घाट पर जाकर धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न करना था।

जैसे ही नाव में पानी भरा तो वह गंगा में पलट गई। नाव के पलटते ही नाविक छलांग लगाकर मौके से भाग निकला। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर आसपास मौजूद नाविको एवं जल पुलिस के कर्मी तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। नाविकों एवं जल पुलिस के सामूहिक प्रयास के बाद सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top