गुटखा थूकने के चक्कर में चली गई बाइक सवार की जान- तड़पकर हुई मौत

सुल्तानपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक की मुंह में खाए गुटके को थूकने के चक्कर में जान चली गई है। जैसे ही गुटखा थूकने के लिए उसने गर्दन को सड़क की तरफ निकाला, वैसे ही पीछे से आ रहे वाहन की टक्कर से वह उसके नीचे जा गिरा और नीचे कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिले पहचान पत्र आदि के आधार पर युवक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सुल्तानपुर की तरफ से एक युवक बाइक पर सवार होकर लंभुआ की तरफ जा रहा था। जैसे ही उसने मुंह में खाए गुटके को थूकने के लिए अपना सिर दाहिनी तरफ निकाला, ठीक उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्ती कि बाइक समेत युवक गाड़ी के पहिए के नीचे आ गया। सिर के ऊपर से पहिया चढ़ने की वजह से युवक की मौत मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी पाकर जब तक अन्य लोग मौके पर पहुंचते तब तक टक्कर मारने वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के माध्यम से उसकी पहचान स्थापित की।
युवक की पहचान मदनपुर पनियार लंभुआ के रहने वाले हैदर अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।