तेज आंधी की मार से बेहाल बाईक सवार गंगनहर में समाया- PRV ने बचाई...

तेज आंधी की मार से बेहाल बाईक सवार गंगनहर में समाया- PRV ने बचाई...

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनपद में शांति, कानून और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में लगी पुलिस लोगों की जान बचाने में भी सिद्धहस्त साबित हो रही है। आंधी की मार से बेहाल होकर बाइक समेत गंग नहर के भीतर समाये युवक की पीआरवी तैनात आरक्षी ने अपनी जान पर खेल कर उसकी जान बचाने में कामयाबी हासिल की है। कांस्टेबल के इन सदप्रयासों की अब जनपद भर में प्रशंसा की जा रही है।

दरअसल बुधवार की देर रात बाइक पर सवार तीन व्यक्ति अलग-अलग दो बाइक पर सवार होकर सहारनपुर की तरफ से चलकर मेरठ की ओर जा रहे थे। जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में गंग नहर पर स्थित निरगाजनी झाल के पास पहुंचते ही अचानक से तेज आंधी आ गई। इस दौरान उड़ रही धूल की वजह से बेहाल होकर बाइक सवार एक युवक अनियंत्रित होते हुए गंग नहर के भीतर जा गिरा।

युवक के गंग नहर में गिरते ही उसके साथियों एवं अन्य राहगीरों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। ठीक उसी समय मौके से होकर गुजर रही PRV 2232 पर तैनात कांस्टेबल पंकज भाटी को जब बाइक के साथ युवक के गंग नहर में गिर जाने का पता चला तो वह तत्काल ही अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए वर्दी समेत गंग नहर के भीतर कूद गए।

छलांग लगाकर पानी में कूदे कांस्टेबल पंकज भाटी अपने अथक प्रयासों के बाद नहर में डूब रहे बाइक सवार युवक को सकुशल बाहर निकालने में कामयाब हो गए। रात का समय होने की वजह से गंग नहर में समाई युवक की बाइक को बाहर नहीं निकाला जा सका है। युवक की जान बचने पर बाइक सवार युवक एवं उसके दोस्तों के अलावा मौके पर मौजूद राहगीरों एवं ग्रामीणों ने युवक की जान बचाने वाले कांस्टेबल का आभार व्यक्त करते हुए उसे दिल से ढेर ऑन दुआएं देकर नवाजा है।

Next Story
epmty
epmty
Top