गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों के साथ हुआ बड़ा हादसा- 6 की हुई...
बिजनौर। हरिद्धार से गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों के साथ नीलगाय सामने आने से हादसा हो गया। इस हादसे में आधा दर्जन शिवभक्त घायल हो गये, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायल कांवडियों को चिकित्सालय में इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात थाना धामपुर क्षेत्र में कांवड़ियों से भरी बोलेरो गाड़ी के सामने नीलगाय आ गई, जिससे गाड़ी बेकाबू हो गई और वह सड़क किनारे गढ्डे में गिर गई। इस हादसे में 6 लोग सवार थे, जो सभी घायल हो गये हैं। घायल अशोक पुत्र डोरी लाल, अरविन्द पुत्र राधेश्याम, ओमपाल पुत्र हरदेव, विनय पुत्र रामनिवास, राकेश पुत्र सोहन पाल और शिवनंदन पुत्र प्रेमपाल जनपद के थाना जरीफ नगर क्षेत्र में पड़ने वाले गांव दहगांव के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी में एडमिट कराया है, जहां पर अरविन्द और राकेश की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। हादसे में जाम को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर खुलवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।