बस अड्डे पर मिला जेवरात से भरा बैग- पुलिस ने पति पत्नी को....

बस अड्डे पर मिला जेवरात से भरा बैग- पुलिस ने पति पत्नी को....

झांसी। पेट्रोलिंग के दौरान बस स्टैंड पर मिले आभूषण भरे बैग को पुलिस ने दंपति को बुलाकर उसके हवाले कर दिया है। जेवरात भरे बैग को वापस अपने पास प्राप्त कर दंपत्ति खुशी से पहले नहीं समाये।

दरअसल चिरगांव थाना क्षेत्र के निधि गांव के रहने वाली कीर्ति सिंह अपने पति भारत सिंह के साथ झांसी में रहने वाले रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। बस से उतरने के बाद स्टैंड पर वह जेवरातों से भरा अपना बैग भूल गई थी।

विवाह स्थल पर पहुंचने के बाद जब जेवरात भरे बैग को देखा गया तो वह गायब था। दंपति को ऐसा लगा जैसे मैरिज लॉन से ही उनका जेवरातों से भरा बैग चोरी हुआ है।

उधर पेट्रोलियम करती हुई घूम रही पुलिस को जब बस स्टैंड पर बैग रखा हुआ दिखाई दिया तो वह पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया। बैग के अंदर जेवरातो पासबुक और आधार कार्ड रखा हुआ था।

उधर दंपति ने मैरिज लॉन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल डाली, जिसमें जेवरातों भरे बैग का कुछ भी सुराग हाथ नहीं लग सका। बैग खोया हुआ मानकर वापस लौट रहे दंपति के पास जब फोन आया तो वह मंडी चौकी पहुंचे।

जहां प्रभारी अंकित पवार ने जब उन्हें जेवरात भरा बैग सौपा तो वह खुशी से पहले नहीं समाये। पुलिस ने तस्दीक करने के बाद बैग एवं जेवर दंपति के हवाले कर दिए।

Next Story
epmty
epmty
Top