हाईटेंशन करंट की चपेट में आए 5 साल के मासूम की मौत- खेलने के लिए...

फिरोजाबाद। 5 साल के मासूम को मौत हाई टेंशन लाइन के करंट तक लेकर पहुंच गई। करंट लगने से बालक की मौत होने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। परिजनों पुलिस कार्रवाई से इंकार करते हुए बालक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
रविवार को फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ के गांव शेखपुरा के रहने वाले उमेश का 5 वर्षीय बेटा मयंक पड़ोसी के यहां खेलने के लिए गया था।

इस दौरान वह खेलते खेलते पड़ोसी के मकान की छत पर पहुंच गया और वहां से होकर गुजर रही 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया।
करंट का तेज झटका लगने के बाद बेहोश हुआ बालक वहीं गिर गया। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी जैसे ही परिवार के लोगों को दी, वैसे ही सभी लोग तुरंत बालक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परिवार के इकलौते बेटे को मृत घोषित कर दिया।
बालक की मौत की खबर सुनते ही मां की हालत बुरी तरह से बिगड़ गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बालक के पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। भारी गमगीन माहौल में बालक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।