मां बहन के साथ जा रहे 4 साल के मासूम पर कुत्ते ने किया अटैक

रावतभाटा। अपनी मां और बहन के साथ जा रहे 4 साल के मासूम को अपना निशाना बनाते हुए आवारा कुत्ते ने उसके ऊपर हमला बोल दिया। सड़क पर गिराकर कुत्ते ने बच्चे के गाल पर पंजा मारते हुए उसे नोंच लिया। आसपास के लोगों ने बच्चे को किसी तरह आवारा कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया।
रावतभाटा की रहने वाली अनुराधा अपनी 2 साल बच्ची को गोद में लेकर 4 साल के बेटे जितेश का हाथ पकड़कर अपने घर जा रही थी।
रास्ते में इसी दौरान मौके पर पहुंचे आवारा कुत्ते ने जितेश के ऊपर हमला बोल दिया और उसने जितेश को सड़क पर गिराकर उसके चेहरे एवं गाल को पंजों से नोच लिया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।
मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने लाठी डंडों से किसी तरह कुत्ते के चंगुल में फंसे बच्चे को छुड़ाया। घायल हुए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी यह कुत्ता कई बच्चों पर हमले की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से कुत्ते के हमलों से लोगों को निजात दिलाने की बाबत कोई कार्यवाही नहीं की गई है।