निर्माणाधीन मकान की बल्ली गिरने से 4 साल की बच्ची की मौत

निर्माणाधीन मकान की बल्ली गिरने से 4 साल की बच्ची की मौत

झांसी। शटरिंग बांधते समय गिरी बल्ली 4 साल की मासूम बच्ची की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मौत का निवाला बनी बच्ची कमरे के बाहर बरामदे में सो रही थी। घटना होते ही ठेकेदार अपने मजदूरों को लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

शनिवार को मिल रही खबर के मुताबिक झांसी जनपद के कोतवाली क्षेत्र के डडियापुरा में कुलदीप स्कूल के रहने वाला कमल कुशवाहा के मकान में दूसरी मंजिल का निर्माण कर रहा है।

शुक्रवार को छत डालने के लिए मकान की शटरिंग बांधी जा रही थी, आरोप है कि काम कर रहे मजदूर शराब के नशे में पूरी तरह धुत्त थे, जिसके चलते वह ठीक से कि कील भी नहीं ठोक पा रहे थे। इससे थोड़ी-थोड़ी देर बाद बल्लियां गिर रही थी, लेकिन ठेकेदार उनसे काम कराता रहा।

शाम के समय कमल कुशवाहा के मकान में किराए पर रहने वाले अरविंद की चार साल की बेटी काव्या कमरे के बाहर बरामदे में सो रही थी, इसी दौरान उपरी मंजिल से 10 फीट लंबी वजनी बल्ली काव्या के ऊपर गिर गई, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। बच्ची को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद ठेकेदार काम कर रहे मजदूरों को लेकर मौके से भाग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बेटी की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top