3 मंजिला मकान भरभराकर गिरा - मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका
देवघर। सीता होटल के पास तीन मंजिला मकान के भरभराकर गिर जाने के बाद मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए अभी तक पांच लोगों को मलबे से निकाला है। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है, जख्मी हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
रविवार को झारखंड के देवघर में सवेरे के समय हुए बड़े हादसे में सीता होटल के पास स्थित तीन मंजिला मकान अचानक से भरभराकर नीचे गिर गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में जुट गई है।
अभी तक भरभराकर गिरे मकान के मलबे से 5 लोगों को जिंदा निकाला जा चुका है, इनमें से गंभीर रूप से जख्मी हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए सदर हॉस्पिटल ले जाया गया है। मकान के मलबे में अभी 10 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिसके चलते एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में जुटी हुई है।
मौके पर जिला प्रशासन के साथ ही गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि आगामी 22 जुलाई से शुरू होने वाले मेला श्रावणी के चलते मकान मालिक ग्राउंड फ्लोर में होटल खोलना चाह रहा था, इसलिए मकान का रिनोवेशन कराया जा रहा था। होटल बनाने को लेकर दीवार और पिलर को तोड़ा गया था, जिसके चलते कमजोरी आने की वजह से सवेरे मकान भरभराकर गिर गया।