तेज बारिश की मार से बेहाल 3 मंजिला इमारत गिरी- दादी एवं पोतियों की मौत

तेज बारिश की मार से बेहाल 3 मंजिला इमारत गिरी- दादी एवं पोतियों की मौत

गांधीनगर। लगातार हो रही जोरदार बारिश की मार से बुरी तरह बूहाल हुई तीन मंजिला इमारत भरभराकर नीचे आ गिरी। मकान गिरने के इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला और उनकी दो पोतियों की मौत हो गई है। तकरीबन 6 घंटे तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ की टीमों ने पांच लोगों को बचा लिया है।

गुजरात में पिछले दो दिनों से हो लगातार हो रही तेज बारिश लोग बुरी तरह से बेहाल हो चुके हैं। द्वारका के खंभालिया में हुए एक बड़े हादसे में झमाझम बारिश की मार से बुरी तरह बेहाल हो उठी तीन मंजिला इमारत अचानक से भरभराकर जमीन पर आ गिरी है।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमों ने तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद भरभराकर गिरे तीन मंजिला मकान के मलबे में दबे आठ लोगों को निकाल लिया।

जिनमें से एक बुजुर्ग महिला और उनकी दो पोतियों की मौत हो चुकी थी। तकरीबन 6 घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान मलबे से निकालकर बचाए गए पांच लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top