94 गांव बाढ़ से प्रभावित-लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया

94 गांव बाढ़ से प्रभावित-लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया

सांगली । महाराष्ट्र के सांगली जिला में 22,467 परिवारों के एक लाख से ज्यादा लोगों तथा 24 हजार से ज्यादा पशुओं को अभी तक सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।

जिला कलेक्टर डॉ. अभिजीत चौधरी की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में शनिवार को बताया गया कि जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कुल 94 गांव बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।

इस बीच शुक्रवार की रात से बारिश थोड़ी हल्की हुई है। आज शाम तक इरविन पुल पर कृष्णा नदी का जल स्तर 52 फीट था, जबकि जिले की कुल 74 मुख्य सड़कें बाढ़ के पानी में डूबी हुई हैं और इसके कारण यातायात पूरी तरह ठप है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि कोयाना और वर्ना नदी से पानी छोड़े जाने के कारण कृष्णा और वर्ना नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जबकि जिले में राज्य परिवहन की बस सेवा पूरी तरह से बाधित है और जिले में कई सड़कें बंद हो गयी हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top