RSS की वर्षिक बैठक में 90 प्रचारक भाग लेंगे

RSS की वर्षिक बैठक में 90 प्रचारक भाग लेंगे

सतना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघसंचालक मोहन भागवत मध्यप्रदेश के चित्रकूट पहुंचकर संघ की तीन बैठकों में शामिल हुये।

आरएसएस सूत्रों के अनुसार भागवत कल यहां पहुंचे और तीन बैठकों में शामिल हुए। भागवत आरोग्य धाम में 8 से 12 जुलाई तक रहेंगे। वे संघ की वार्षिक बैठकों में प्रचारकों के साथ संवाद करेंगे।

सूत्रों के अनुसार इस सात दिवसीय कार्यक्रम में देश भर के 90 प्रांत प्रचारक तथा 18 क्षेत्र प्रचारक भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक वार्ष्णेय व पूर्वी उप्र क्षेत्र के प्रचारक अनिल कुमार तथा मप्र मध्य क्षेत्र के प्रचारक दीपक वसपुते भी चित्रकूट पहुंच गए हैं।

संघ प्रमुख भागवत कल चित्रकूट पहुंचने के बाद भगवान राम की भूमि को प्रणाम कर पवित्र नदी मंदाकिनी में स्नान किया।

वार्ता

epmty
epmty
Top