भड़की हिंसा में 9 लोगों की मौत- 10 जख्मी- अभी तक 115 लोगों..
इंफाल। हिंसा की आग में रह-रहकर झुलस रहे मणिपुर में तकरीबन डेढ़ महीने बाद भी हालात संभल नहीं सके हैं। इंफाल पूर्व जिले में एक बार फिर से भड़की हिंसा में 9 लोगों की जान चली गई है। जख्मी हुए 10 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मणिपुर में कूकी एवं मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से जारी जंग के चलते हो रही हिंसा का सिलसिला अभी तक संभल नहीं पाया है। तकरीबन डेढ़ महीने का वक्त गुजर जाने के बावजूद भी हिंसा की घटनाएं पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है। मंगलवार की देर रात इंफाल पूर्व जिले में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी। गांव की गलियों में शस्त्र लेकर उतरे उपद्रवियों ने हिंसा का नंगा नाच करते हुए 9 लोगों को हिंसा की इस आग में झोंक दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। हिंसा की वारदात में 10 लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार की रात पूर्वी इंफाल जिले में हुई हिंसा की यह वारदात आगिजंग गांव में अंजाम दी गई है। बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए सशस्त्र कूकी समुदाय के उपद्रवियों ने गांव के लोगों पर हमला बोल दिया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हिंसा की आग में 9 लोगों की जान जाने से नहीं रोक सकी। मारे गए सभी लोग मैतेई समुदाय के होना बताए गए हैं। हालांकि अफसरों की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस अधीक्षक के शिवाकांत सिंह के मुताबिक गांव में देर रात अचानक से फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हुई है और जख्मी हुए 10 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जिनमें एक की हालत गंभीर है।