80 कार्टन विदेशी शराब बरामद- उत्पाद विभाग....

80 कार्टन विदेशी शराब बरामद-  उत्पाद विभाग....

छपरा। बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को ट्रक पर लदी 80 कार्टन विदेशी शराब बरामद की।

उत्पाद विभाग सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप आ रही है। इस सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने जयप्रभा सेतु पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान एक प्याज लदे ट्रक से 80 कार्टन विदेशी शराब बरामद बरामद की गयी।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शराब राजस्थान से चली थी, जिसे बिहार के दरभंगा में डिलेवरी करनी थी। गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के चौबिया निवासी अंकित कुमार के रूप में की गयी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top