स्कूल के पास पड़े कूड़े के ढेर से 8 रॉकेट हुए बरामद- बम स्क्वायड को...

पटियाला। पंजाब के पटियाला स्थित स्कूल के पास पड़े कूड़े के ढेर के अंदर रॉकेट मिलने से बुरी तरह से हड़कंप मच गया। ट्रैफिक पुलिस की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बम स्क्वॉड को बुलाकर कूडे के ढेर में पड़े रॉकेट को अपने कब्जे में ले लिया है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने बताया है कि दोपहर तकरीबन 12:00 बजे किसी राहगीर ने ट्रैफिक पुलिस को जानकारी दी थी कि स्कूल के पास पड़े कूड़े के ढेर के अंदर कई रॉकेट पड़े हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी की सूचना मिलते ही एक्टिव हुई लाहौरी गेट थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम स्क्वॉड की मदद से कूड़े के ढेर र में पड़े मिले आठ रॉकेट को अपने कब्जे में ले लिया है। बम स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कूड़े के ढेर में पड़े मिले रॉकेट की जांच की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि कूड़े के ढेर से बरामद हुए रॉकेट में किसी भी प्रकार की कोई विस्फोटक सामग्री नहीं होना पाई गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को चंडीगढ़ के कैंबवाला में भी बम शैल मिला था, यह एक्टिव बम शैल था। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने इलाके को खाली कराते हुए उक्त बम को अपने कब्जे में लिया था।