7.3 के भूकंप लोगों को बुरी तरह डराया- 21 दिन में दूसरी बार कांपी जमीन

7.3 के भूकंप लोगों को बुरी तरह डराया- 21 दिन में दूसरी बार कांपी जमीन

नई दिल्ली। धरती के नीचे हुई हलचल के बाद जब लोगों को तेजी के साथ भूकंप के झटके लगने लगे और घर के सामान के आपस में भिडने से आवाजें आने लगी तो दहशत में आए लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। 7.3 तीव्रता वाले इस भूकंप से फिलहाल किसी जान माल की नुकसान की खबर नहीं मिली है।

शुक्रवार को चिली के एंटोफगास्टा में आएं भूकंप से लोगों के दिल बुरी तरह से दहल उठे हैं। यूरोपीय मेडिटरेनियन सीस्मोलॉजिकल केंद्र के मुताबिक चिली में आए इस भूकंप का केंद्र जमीन के 128 किलोमीटर नीचे था। जिसके चलते तेजी के साथ धरती हिलने लगी और लोग दहशत में आकर अपने मकानों से निकलकर खुले मैदान में आगे रिक्टर स्केल पर आ जाए।

भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है। फिलहाल 7.3 तीव्रता के भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान और माल के नुकसान की खबर नहीं है। 21 दिन में दूसरी बार आए भूकंप से पहले 29 जून को धरती बुरी तरह से हिल गई थी, 29 जून को आए भूकंप की तीव्रता 5.02 मापी गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top