70 फीट ऊंचा टावर टूटकर गिरा- दो भाइयों की मौत- सात मजदूर गंभीर

70 फीट ऊंचा टावर टूटकर गिरा- दो भाइयों की मौत- सात मजदूर गंभीर

सीधी। काम करते समय हाई टेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर अचानक से टूटकर नीचे आ गिरा। इस हादसे में टावर पर काम कर रहे दो भाइयों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए सात मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीधी जनपद में सतना से लेकर जेपी नगरी पावर प्लांट तक बिजली की लाइन डाली जा रही है, जिसके अंतर्गत रामपुर रामपुर लेकिन जनपद पंचायत के पटेहरा गांव में टावर लगाने का काम चल रहा था।

बृहस्पतिवार को जिस समय 9 मजदूर तकरीबन 70 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर काम कर रहे थे तो इसी दौरान टावर टूटकर अचानक से नीचे आ गिरा।

इसके नीचे दबने से दो भाइयों की मौत हो गई है। हादसे में जख्मी हुए सात लोगों को गंभीर हालत के चलते रीवा के जिला अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है।

हादसे में जान गंवाने वाले दोनों सगे भाइयों के साथ तीन अन्य घायल पश्चिम बंगाल के हापुड़ जनपद के रहने वाले हैं।हादसे में जान गंवाने वाले दोनों सगे भाइयों के साथ तीन अन्य घायल पश्चिम बंगाल के हापुड़ जनपद के रहने वाले हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top