महाकुंभ जा रहे हेड कांस्टेबल और मां बेटे समेत 6 लोगों की मौत

महाकुंभ जा रहे हेड कांस्टेबल और मां बेटे समेत 6 लोगों की मौत

सोनभद्र। महाकुंभ- 2025 में बसंत पंचमी के स्नान के लिए जा रहे हैड कांस्टेबल और उनकी मां तथा बेटे समेत 6 लोगों की उस समय मौत हो गई जब परिवार की क्रेटा गाड़ी की ट्रेलर के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद कई लोग क्रेटा में फंस गए। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी के स्नान के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के रहने वाले हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश, अपनी माता उषा मिश्रा, पत्नी प्रियंका मिश्रा, बेटे दिव्यांशु मिश्रा, अथर्व मिश्रा और मेड दुर्गा देवी के साथ क्रेटा गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे।

गाड़ी चला रहा ड्राइवर कादरी उर्फ सनाउल्लाह खलीफा जिस समय क्रेटा को लेकर वाराणसी शक्ति नगर स्टेट हाईवे पर हाथी नाला थाना क्षेत्र के रानी ताली इलाके में पहुंचा तो इसी दौरान क्रेटा की ट्रेलर के साथ टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रेलर चाय पीने के लिए उतरे एक ट्रक चालक को रोंदता हुआ मकान से टकरा गया। इस हादसे में चालक समेत एक अन्य राहगीर की भी मौत हो गई है।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top