बेबी केयर सेंटर में लगी आग में 6 नवजात की मौत- 5 रेस्क्यू कर बचाए
नई दिल्ली। जिंदगी के लिए बेबी केयर सेंटर में भर्ती कराए गए 6 नवजात सेंटर में आग लगने से मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीमों ने रेस्क्यू कर पांच बच्चों को बचा लिया है, जिन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने 16 गाड़ियों की मदद से तकरीबन डेढ़ घंटे बाद बेबी केयर सेंटर में लगी आग पर काबू पाया है।
राजधानी दिल्ली से विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर सेंटर में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। शनिवार को आधीरात के करीब लगी आग की चपेट में आकर आधा दर्जन नवजात बच्चों की मौत हो गई है।
फायर ऑफिसर के मुताबिक उन्हें तकरीबन आधी रात के करीब न्यूबॉर्न बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। फायरफाइटर तुरंत ही आग बुझाने की 16 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया है कि जिस समय बेबी केयर सेंटर में आग लगने का यह हादसा हुआ है उस समय अस्पताल में 12 नवजात बच्चे थे। इनमें से एक बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी।
आग लगने की वजह से जब अस्पताल के अंदर भारी मात्रा में धुआं भर गया तो उसकी चपेट में आकर अन्य 11 बच्चों की हालत गंभीर हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए तुरंत सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन उस समय तक दम घुटने की वजह से आधा दर्जन नवजात की मौत हो गई। राहत टीमों द्वारा रेस्क्यू किए गए पांच बच्चे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किए गए हैं। उन्होंने बताया है कि आग इतनी भयंकर थी कि बेबी केयर सेंटर में लगी यह आग पास में ही मौजूद एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग तक फैल गई। बिल्डिंग में रह रहे 10- 12 लोगों को फायर फाइटर द्वारा बचाया गया है।