डीएम के बंगले पर कब्जा कर 6 फुटिये अजगर ने आराम फरमाया

डीएम के बंगले पर कब्जा कर 6 फुटिये अजगर ने आराम फरमाया
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कलेक्टर के बंगले में घुसे 6 फुट लंबे अजगर ने प्रवेश किया और दरवाजे के पास बैठकर तसल्ली से आराम फरमाया। जैसे ही डीएम के बंगले में काम करने वाले लोगों की नजर विशालकाय अजगर पर पड़ी, वैसे भी सभी की सिटटी पिटटी गुम हो गई। आनन फानन में वन विभाग को सूचना भेजी गई। डीएम के बंगले पर अजगर द्वारा कब्जा कर लिए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

मध्य प्रदेश के अनूपपुर के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के सरकारी बंगले में बुधवार की देर रात तकरीबन 6 फीट लंबे अजगर ने अपना कब्जा जमा लिया। 6 फीट लंबा अजगर बंगले के दरवाजे के पास आराम फरमाता रहा। बंगले पर काम करने वाले कर्मचारी यादवेन्द वर्मा की नजर पर बंगले के दरवाजे पर विराजमान अजगर पर पडी तो उसके पैरों तले की जमीन निकल गयी।

अजगर को तसल्ली से आराम फरमाते देखकर यादवेंद्र ने तत्काल कलेक्टर को अवगत कराते हुए सर्प प्रहरियों को सूचित किया। जिस पर सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल अपने दो सहयोगी हीरालाल कोल एवं लल्लूलाल कोल के साथ तत्काल कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे और दरवाजे के पास पगरा में बैठे 6 फीट के लगभग लंबे अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ने के लिए ले गए।

अजगर के निरंतर लगभग एक घंटे तक बंगले के दरवाजे के पास पगरा में बैठकर आराम करते देखकर ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे वह अपनी किसी बड़ी समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर के बंगले में आवेदन लेकर डीएम से मिलने का इंतजार कर रहा था।

जिला अधिकारी के बंगले पर बीती रात घुसे अजगर की इस घटना से लगभग एक माह पूर्व अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार के बंगले में भी एक 4 फीट लंबा अजगर के प्रवेश कर बैठ गया था। सूचना पर सर्प प्रहरियों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top