हाईवे पर जानवर बचाने में 6 की मौत- दरवाजा काटकर निकाली लाशें

हाईवे पर जानवर बचाने में 6 की मौत- दरवाजा काटकर निकाली लाशें

श्रावस्ती। हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार अचानक से सामने आए आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होते हुए पेड़ से टकरा गई। फिर इसके बाद सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। ड्राइवर को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। पड़ोसी देश नेपाल के नानपारा का रहने वाला ड्राइवर अजय कुमार मिश्र अपने देश के रहने वाले परिवार को कार में बैठाकर बलरामपुर स्थित उनकी रिश्तेदारी में गया था। किराए की गाड़ी में सवार होकर जब यह परिवार वापस नेपाल लौट रहा था तो इकौना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास पहुंचते ही अचानक से कार के सामने आवारा जानवर आ गए।

रास्ते में अचानक आए जानवरों को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। इसके बाद कार ने सड़क किनारे बने गड्ढे का रुख किया, जिसमें पानी भरा हुआ था। देखते ही देखते यह कार पानी के भीतर समा गई। इस हादसे को देखकर जब तक आसपास के लोग पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंचते उस समय तक कार पूरी तरह से पानी में डूब चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार के दरवाजे गैस कटर की सहायता से कटवाकर भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला।


कार में सवार 7 लोगों में से 6 की मौत हो चुकी थी। मृतकों की शिनाख्त 32 वर्षीय वैभव, उसकी पत्नी दीपिका तथा दो बच्चों के रूप में हुई है। इनमें एक 3 साल की और दूसरी 1 साल की थी। इस हादसे में वैभव के चचेरे भाई 28 वर्षीय नीलांम तथा बहन 18 वर्षीय सुनीति की भी मौत हो गई है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top