56 इंची सीने को बर्दाश्त नहीं गुंडागर्दी, कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार-मौर्य

56 इंची सीने को बर्दाश्त नहीं गुंडागर्दी, कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार-मौर्य

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने जनता से किए अपने 98 प्रतिशत वादे पूरे कर लिए हैं। प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून जिसे विपक्षी दल चुनावी फंडा बता रहे हैं वह लोगों का जीवन स्तर सुधारने का सरकार की ओर से किया गया एक सतत प्रयास है। इसके लिए सरकार कड़े से कड़े और बड़े से बड़े फैसले लेने से भी पीछे नहीं हटेगी।

रविवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग और ब्रिज कारपोरेशन की कार्य योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए मुरादाबाद पहुंचे। विभिन्न कार्य योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए गए अपने 98 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं। प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इसे चुनावी फंडा बता रहे हैं, लेकिन जनसंख्या नियंत्रण कानून जनता का जीवन स्तर सुधारने का एक प्रयास है।

डिप्टी सीएम ने कहा है कि विधानसभा चुनाव आ गए हैं तो क्या सरकार काम करना छोड़ दें? विपक्षियों को तो हर बात का विरोध करना होता ही है। कश्मीर से धारा 370 हटी। उस समय भी विपक्ष ने विरोध किया। आतंकवादी मरते हैं तो महबूबा मुफ्ती जैसी नेता को दिक्कत होती है। राम मंदिर निर्माण का रास्ता खुला तो विपक्ष की छाती पर सांप लौट गया। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार से पहले प्रदेश में गुंडाराज और जंगलराज था। जिसे योगी आदित्यनाथ सरकार समाप्त कर चुकी है। क्योकि गुंडागर्दी, कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार 56 इंच के सीने वाले को मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने उत्तर प्रदेश के 30 टाॅपर छात्रों के घर के बाहर तक की सड़क बनाने के साथ उन छात्रों के कालेजों के बाहर की सड़कें भी ठीक कराने का काम किया है। अब सरकार कार सेवकों के घर के पास की सड़कें ठीक कराने की बात कर रही है तो विपक्षियों को इससे दिक्कत हो रही है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहर के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुरादाबाद मंडल के 5 जनपदों में लोक निर्माण विभाग और ब्रिज कारपोरेशन के 6 अरब 24 करोड 30 लाख रूपये की लागत के 363 कार्यों का शिलान्यास किया।

Next Story
epmty
epmty
Top