सपा सांसद की जुबान काटने पर 5. 51 लाख के इनाम का ऐलान

उदयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के उदयपुर अध्यक्ष की ओर से राणा सांगा को लेकर बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद की जुबान काटने वाले को ईनाम का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा है कि सपा सांसद की जीभ काटने वाले को वह 5 लाख 51 हजार रुपए देंगे।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से मेवाड़ के राजा राणा सांगा को गद्दार कहने का मामला देश भर में गर्म हो गया है। राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के उदयपुर अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के सांसद की जुबान काटने पर 5 लाख 51 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।
उदयपुर इकाई के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चूंड़ावत की ओर से किए गए ऐलान में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की जुबान को काटकर लाएगा उसे 5 लाख 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन राणा सांगा को लेकर दिए गए अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो मेवाड़ में आने वाले समाजवादी पार्टी के हर बड़े नेता का मुंह काला किया जाएगा।