55 घंटे की मेहनत आई काम- महिला की जान लेने वाला गुलदार हुआ कैद
बिजनौर। दिशा शौच के लिए जंगल में गई महिला की जान लेने वाला गुलदार को 55 घंटे तक लगातार चले अभियान के बाद काबू में कर लिया गया है। पिंजड़े में खून पिपासु गुलदार के फंसने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
नगीना क्षेत्र के ग्राम काजीवाला की रहने वाली 40 वर्षीय महिला मिथिलेश देवी शनिवार की सवेरे दिशा शौच के लिए जंगल में गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने मिथिलेश को मार डाला था। इसके बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के पास खूंखार हुए गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा रखने के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए थे। इसके अलावा गांव में वन विभाग की 2 टीम गुलदार को दबोचने के लिए तैनात की गई थी। ड्रोन कैमरे का सहारा लेते हुए उनसे भी गुलदार की तलाश की गई थी। शनिवार की रात गुलदार काफी देर तक पिंजरे के इर्द-गिर्द घूमता रहा लेकिन अंदर नहीं पहुंच सका।
रविवार की रात तकरीबन 8.00 बजे गुलदार ने गांव की घनी आबादी में दस्तक दी। सोमवार की सवेरे से ही वन विभाग की टीम बारिश होने के बावजूद घटनास्थल के आसपास बैठी रही। दोपहर के समय गुलदार आखिरकार लालच में फंसे ही गया और वह घटनास्थल पर रखे गये पिंजरे के भीतर कैद हो गया। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा का कहना है कि पिंजरे में कैद हुए गुलदार की आयु तकरीबन 3 वर्ष से अधिक होना प्रतीत हो रही है।