500 मीटर का एरिया सील- मस्जिद पर दहाड़ रहे बुलडोजर

500 मीटर का एरिया सील- मस्जिद पर दहाड़ रहे बुलडोजर

कुशीनगर। 26 साल पुरानी तीन मंजिला मस्जिद को गिराया जा रहा है। महाबली के रूप में आधा दर्जन बुलडोजर ध्वस्तीकरण के लिए लगाए गए हैं। 500 मीटर का एरिया सील करते हुए 10 थानों की पुलिस और पीएसी को मौके पर लगाया गया है।

रविवार को कुशीनगर के हाटा नगर के करमहा चौराहे पर स्थित तीन मंजिला मस्जिद को गिराया जा रहा है। 26 साल पुरानी मदनी मस्जिद को तोड़ने के लिए 6 बुलडोजर मौके पर लगाए गए हैं।

एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी की अगवाई में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए 10 थानों की पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी की एक बटालियन लगाई गई है। मस्जिद के चारों तरफ की बेरिकेडिंग करते हुए पुलिस द्वारा 500 मीटर के एरिया को सील कर दिया गया है।


शनिवार को मस्जिद का स्टे समाप्त होने के बाद रविवार की सवेरे 10:00 बजे से शुरू की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार द्रुत गति से आगे बढ़ रही है। सीओ कसया कुंदन सिंह एवं एसडीएम योगेश्वर सिंह की अगवाई में 10 थानों की पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी की एक बटालियन ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को संपन्न करने के लिए सवेरे ही मौके पर पहुंच गई थी। कार्यवाही रात तक चल सकती है इसलिए अधिकारियों द्वारा अभी से मौके पर लाइटिंग की व्यवस्था करनी शुरू कर दी गई है।

26 साल पहले यानी वर्ष 1999 में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए मस्जिद का निर्माण कराया गया था, उस समय केवल दो मंजिला भवन के नकशेउ की मंजूरी ली गई थी, लेकिन मौके पर तीन मंजिला और भूतल का निर्माण कर दिया गया। पहली मर्तबा वर्ष 1999 के दौरान हिंदूवादी नेता राम बच्चन सिंह द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को लेकर अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन उस वक्त उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top