5 साल के मासूम की सड़क हादसे में मौत- विरोध में जमकर बवाल

5 साल के मासूम की सड़क हादसे में मौत- विरोध में जमकर बवाल

पटना। राज्य के वैशाली के महिला कॉलेज के पास ई- रिक्शा की टक्कर से 5 साल के बालक की दर्दनाक मौत होने से बुरी तरह गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरते हुए रास्ते को बाधित कर दिया और आगजनी कर दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी माहौल बन गया है। बालक की मौत के बाद परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

बुधवार को वैशाली थाना क्षेत्र के क्रांति चौक कौनहारा रोड के रहने वाले संजय मलिक का 5 साल का बेटा राकेश कुमार घर के दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ई- रिक्शा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। उछलकर सड़क पर गिरे बालक की मौके पर मौत हो गई।

घटना को अंजाम देकर भाग रहे ई-रिक्शा ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने दौड़ धूप करते हुए पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह मौके से भागने में कामयाब हो गया, लेकिन उसकी ई-रिक्शा को लोगों ने पकड़ लिया और उसे आग के हवाले कर दिया।

बालक की मौत के विरोध में पब्लिक के सड़क पर उतर कर जाम लगाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह से शांत कराने की कोशिश की।

लेकिन पब्लिक का कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिलेगा, उस समय तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे। गुस्साए लोग आरोपी ई रिक्शा चालक की गिरफ्तारी की मांग पर भी अड़े हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top