पेट्रोल पंप पर घटतौली-छापेमारी के बाद 5 पेट्रोल पंप सील
मेरठ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम की ओर से तकरीबन दर्जन भर पेट्रोल पंप पर की गई छापामार कार्यवाही से पेट्रोल पंप संचालकों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। एसटीएफ की अलग-अलग आठ टीमों ने छापामार कार्यवाही के दौरान 5 पेट्रोल पंप की मशीनों में गड़बड़ी किए जाने का खुलासा किया है। इस दौरान कई पेट्रोल पंप के कर्मचारी एवं मैनेजर ताला लगाकर मौके से भाग निकले। गड़बड़झाला कर रहे सभी पेट्रोल पंप सील कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने मेरठ जनपद के विभिन्न स्थानों पर खुले नायरा कंपनी के 11 पेट्रोल पंप पर एक साथ छापामार कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप पर प्रबंधन में हड़कंप मचा दिया। एसटीएफ की अलग-अलग आठ टीमों ने गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए 5 पेट्रोल पंप की मशीनों में गड़बड़झाला किए जाने का खुलासा किया है। स्पेशल टास्क फोर्स मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक देर बृहस्पतिवार की देर रात की गई छापामार कार्यवाही से शहर और देहात के पेट्रोल पंप संचालकों में खलबली मच गई। एसटीएफ की इस कार्यवाही के दौरान प्रशासन और आपूर्ति विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन एसटीएफ की टीम इतनी तैयारी के साथ छापा मारने के लिये निकली थी कि मशीनों की जांच के लिए एक्सपर्ट भी साथ लेकर छापामार कार्रवाई के लिए पहुंची थी।
पेट्रोल पंपों के सैंपल लेकर मिलावट की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। अभी तक की गई जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि इन पेट्रोल पंप पर घटटौली के साथ मिलावटी तेल भी बेचा जा रहा था। नायरा कंपनी के परतापुर, माधवपुरम, मवाना, सैनी और भटीपुरा स्थित पेट्रोल पंप पर जब छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया तो वहां पर भारी गड़बड़झाला पाया गया। सभी पेट्रोल पंप सील करते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। इस दौरान कई पेट्रोल पंप संचालक ताला लगाकर मौके से भाग निकले। गड़बड़झाला करने वाले सभी पेट्रोल पंप पर घटतौली करने के लिए मशीनों में चिप लगाई गई थी, जिसके चलते हर 5 लीटर पेट्रोल अथवा डीजल पर 150उस की घटतौली किए जाने की जानकारी सामने आई है। एसटीएफ की टीम ताला लगाकर फरार हुए पेट्रोल पंप संचालकों की धरपकड़ करते हुए उनकी जांच के प्रयास में लगी हुई है।