लाखों के नकली नोटों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामबाग सर्किल पर चार युवको को गिरफ्तार कर एक लाख दो हजार रूपये की नकली नोट बरामद किये है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मोहम्मद रफीक (40) थाना लाडनु जिला नागौर, अशोक कुमार (21) थाना चितावा जिला नागौर, आसिफ खान (20) थाना बिसाउ जिला झुन्झुनु तथा रामनाथ बिजारणिया (32) खुनखुना जिला नागौर के रहने वाले है।
एटीएस एवं एसओजी के एडीजी अशोक राठौड ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली थी की जयपुर में एक गिरोह सक्रिय हैं जो कि जाली भारतीय मुद्रा सप्लाई करता है। सूचना पर डीआईजी एसओजी शरत कविराज के निर्देशन एवं पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
शनिवार को टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ व्यक्ति हरियाणा नम्बर की होण्डा सिटी कार में जाली नोट लेकर सप्लाई करने वाले हैं। इस सूचना पर रामबाग सर्किल पहुँच टीम ने हरियाणा नम्बर की सन्दिग्ध सफेद रंग की होण्डा सिटी कार को रुकवाया। उसमे बैठे मोहम्मद रफीक, अशोक कुमार, आसिफ खान एवं रामनाथ बिजारणिया के कब्जे से एक लाख दो हजार रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई।
वार्ता