ओमिक्रॉन के 31 नये मामले दर्ज अब कुल मामलों की संख्या हुई 141

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 31 नये मामले सामने आये हैं।
रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन के नये मामले दर्ज होने के बाद यहां कुल मामलों की संख्या 141 तक पहुंच गई।
नये मामलों में से मुंबई में 27 मरीज, ठाणे से दो और पुणे शहरी तथा अकोला से क्रमशः एक-एक मामले शामिल है।
इनमें छह मरीज 18 साल से कम उम्र के हैं तथा दो लोग 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नये मरीजों में से कुल 30 लोगों ने विदेश की यात्री की है, जिनमें से एक मरीज उच्च जोखिम वाले देश से वापस लौटै हैं। वहीं राज्य में अभी तक 61 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty