मूसेवाला के घर के बाहर फायरिंग कर मांगी 30 लाख की फिरौती

चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के करीबी के घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हमलावरों मूसेवाला के करीबी से अब 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी मांगने वालों ने खुद को लॉरेंस ग्रुप से जुड़ा होना बताया है।
मानसा में रहने वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी प्रगट सिंह के घर के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा देर रात फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। घने कोहरे के बीच अंजाम दी गई इस घटना के अंतर्गत हमलावरों ने प्रगट सिंह के घर के गेट पर गोलियां चलाई।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में गेट पर गोली का निशान भी बना मिला है। कोहरे के कारण हमलावरों के चेहरे की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि प्रगट सिंह सिद्धू मूस वाला के गानों में काम कर चुके हैं। मौजूदा समय में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले प्रगट सिंह से हमलावरों द्वारा 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।
बदमाशों ने खुद के लॉरेंस ग्रुप से जुड़े होने का दावा किया है। पुलिस द्वारा की जा रही जांच में अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह धमकी वास्तव में लॉरेंस ग्रुप की ओर से भेजी गई है अथवा नहीं।