शराब के लिए रुपए नहीं देने पर 3 युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा -मामला दर्ज

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में पुराने इंदौर-भोपाल मार्ग पर दरगाह के समीप तीन युवकों को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अरविन्द निवासी धनाना अपने चचेरे भाई पप्पू और अजय के साथ अपने गांव से अपनी मोटर साइकिल से कल आष्टा कपडे लेने गया था। इस दौरान तीनों भाइयो ने अपने अपने कपडे खरीदे फिर, तीनों भोपाल नाका के पास वाली दरगाह के पास पेट्रोल खत्म हो गया था, तो अपनी गाडी को धकाकर पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहे थे, कि शाम को शराब की दुकान के पास, वही रोड के साइड मे काछीपुरा निवासी भरत मिला जो अपने अन्य दो दोस्तो के साथ बैठकर शराब पी रहा था।
भरत ने अरविंद को बुलाया और शराब पीने के लिए 15 सौ रूपये मांगे। रुपये नही देने पर अरविंद और दोनो चचेरे भाइयो के साथ आरोप भरत और अन्य 2 युवक अडी बाजी कर मारपीट करने लगे। इससे इन तीनों के शरीर मे जगह जगह चोटे आई है। सूचना मिलने पर आष्टा पुलिस मौके पर पहुचीं, जहा मारपीट करने वाले युवकों में से भरत पुलिस के हत्थे चढ़ गया, वही 2 अन्य आरोपी युवक फरार हो गए।
आष्टा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी भरत कुशवाह और उसके अन्य दो दोस्त के विरूद्ध मामला दर्ज कर आरोपी भरत कुशवाहा को गिरफ्तार कर अन्य दो आरोपियों की तलाश कर पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
वार्ता