कविता नहीं सुनाने पर 3 साल की बच्ची की पिटाई- महिला टीचर सस्पेंड

कविता नहीं सुनाने पर 3 साल की बच्ची की पिटाई- महिला टीचर सस्पेंड

चेन्नई। हिंदी कविता नहीं सुनाने पर 3 साल की बच्ची की पिटाई के मामले को लेकर महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। बच्ची के साथ पिछले हफ्ते मारपीट की गई थी।

मंगलवार को तमिलनाडु के शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए एक बड़े आदेश के अंतर्गत चेन्नई में तैनात महिला शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

निलंबित की गई महिला शिक्षिका पर आरोप लगा है कि उसने 3 साल की बच्ची की इसलिए पिटाई कर दी थी क्योंकि वह बच्ची हिंदी में कविता नहीं सुन सकी थी।

पिछले हफ्ते हुई बच्ची से मारपीट की घटना की जानकारी जब अधिकारियों तक पहुंची तो आज अधिकारियों की ओर से बच्ची की पिटाई के मामले में लिए गए एक्शन के अंतर्गत बच्ची की पिटाई करने वाली महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top