मथुरा दर्शन करके लौट रहे बाइक सवार 3 छात्रों की कार की टक्कर से मौत

फिरोजाबाद। मथुरा एवं वृंदावन के दर्शन करने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे बीएससी फाइनल ईयर के तीन स्टूडेंट की मौत हो गई है। बाइक में लगी कार की टक्कर के बाद तीन स्टूडेंट की मौत की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
रविवार को जसवंत नगर के एसएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहे मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले 27 वर्षीय प्रमोद, 22 वर्षीय पावेंद्र रावत तथा 21 वर्ष सचिन रावत मथुरा एवं वृंदावन के दर्शन करने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे।
थाना माखनपुर क्षेत्र में पहुंचते ही सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों स्टूडेंट बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरे और बुरी तरह से लहू लुहान हो गए।
हादसे के बाद टक्कर मारने वाला ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी है।