थाने के पास खुदाई में निकले 3 शिवलिंग- गूंजा हर हर महादेव का जयघोष
कानपुर। सेंट्रल रेलवे स्टेशन की कैंट साइड में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान की जा रही खुदाई में 3 शिवलिंग मिलने से लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर गूंजे हर-हर महादेव के जयघोष के बीच निर्माण और खुदाई का काम बंद करा दिया गया है। लोगों ने मौके के वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की बैरिकेटिंग कराते हुए वहां पर लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है।
मंगलवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की कैंट साइड का इलाका उस समय हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा, जब मौके पर की जा रही खुदाई के दौरान 3 शिवलिंग प्रकट हो गए। जीआरपी थाने के पीछे रेलवे की ओर से चलाए जा रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूर जब खुदाई कर रहे थे तो उन्हें मिट्टी में दबा हुआ एक शिवलिंग दिखाई दिया। तुरंत ही इसकी जानकारी ठेकेदार को देते हुए कुछ दूरी पर जब खुदाई की गई तो दो और शिवलिंग मिल गए।
यह देख ठेकेदार ने रेलवे अफसरों को मामले से अवगत कराया। जैसे ही लोगों को खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने की जानकारी हुई तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उनमें शामिल कुछ युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी और थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ठेकेदार के माध्यम से खुदाई का काम बंद करा दिया। पुलिस ने शिवलिंग मिले स्थान की बैरिकेडिंग करते हुए वहां पर लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है।