दिल्ली में 3 दिन का लॉकडाउन- स्टेशन भी हो सकते हैं बंद
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने आने वाले विदेशी मेहमानों के आगमन के मददेनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम दिया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की ओर से जी-20 समिट के चलते 3 दिन के लिए रोजाना कुछ घंटे के लिए दिल्ली के 30 मेट्रो स्टेशनों को बंद करने के लिए डीएमआरसी को चिट्ठी भेजने की योजना बनाई जा रही है।
दरअसल देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आगामी 8 सितंबर से 10 सितंबर तक जी-20 समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इसी के मददेनजर दिल्ली पुलिस और प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं बनाते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है।
इस बीच जानकारी मिल रही है कि दिल्ली पुलिस की ओर से 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक 3 दिन के लिए रोजाना कुछ घंटे के लिए राजधानी के 30 मेट्रो रेलवे स्टेशन को बंद करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को पत्र लिखने की योजना बनाई जा रही है। शनिवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है की इन 30 स्टेशनों में सरदार पटेल मार्ग, राजीव चौक एवं खान मार्केट के पास के स्टेशनों के अलावा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और प्रगति मैदान के रास्ते में आने वाले सभी स्टेशन शामिल किए गए हैं।
उन्होंने कहा है कि इन मेट्रो स्टेशन को बंद करने को लेकर हमारी ओर से कुछ दिनों में ही डीएमआरसी को चिट्ठी लिखी जाएगी। यह स्टेशन पूरे दिन बंद नहीं रहेंगे बल्कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ही केवल कुछ घंटे के लिए इन स्टेशन को बंद रखा जाएगा।