दिल्ली में 3 दिनी लॉकडाउन- हाईकोर्ट समेत जिला अदालतें भी रहेगी बंद

दिल्ली में 3 दिनी लॉकडाउन- हाईकोर्ट समेत जिला अदालतें भी रहेगी बंद

नई दिल्ली। राजधानी के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले जी-20 समिट को लेकर चल रही तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। समिट के चलते राजधानी के अधिकांश सरकारी एवं निजी संस्थानों के अलावा स्कूल कॉलेजों में पहले ही अवकाश डिक्लेयर किया जा चुका है। राजधानी दिल्ली में लगने वाले इस 3 दिनी लॉकडाउन को लेकर अब दिल्ली हाईकोर्ट समेत सभी जिला अदालतों में भी 8 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्टर रविंद्र डुडेजा की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत कहा गया है कि आगामी 8 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट समेत राजधानी की सभी जिला अदालतें बंद रखी जाएगी। जबकि महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से 9 सितंबर को पहले से ही जिला अदालतों में छुट्टी घोषित की जा चुकी है। इस दिन लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत भी राजधानी में समिट के चलते स्थगित कर दी गई है।


गौरतलब है कि हाईकोर्ट में प्रत्येक शनिवार को छुट्टी रहती है और रविवार को पहले से ही निर्धारित अवकाश के अंतर्गत अदालतों को बंद रखा जाता है। ऐसे में 7 सितंबर को जन्माष्टमी की छुट्टी है। इस तरह से लगातार चार दिन छुट्टी होने के चलते दिल्ली हाईकोर्ट समेत सभी जिला अदालतों में सन्नाटा पसरा रहेगा।

epmty
epmty
Top