ISI आतंकी के 3 साथी गिरफ्तार- एक्शन गन, पिस्टल व जिंदा कारतूस..

ISI आतंकी के 3 साथी गिरफ्तार- एक्शन गन, पिस्टल व जिंदा कारतूस..

चंडीगढ़। पुलिस की स्पेशल सेल यानी एसओजी ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आईएसआई आतंकी के नेटवर्क की कमर तोड़ते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो आरोपी महाराष्ट्र तथा एक रोपड का रहने वाला है।

शनिवार को पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव की ओर से साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल ग्रुप टीम ने मोहाली में छापा मार कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान में बैठे आईएसआई आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के नेटवर्क की कमर को तोड़ते हुए उसके तीन आतंकी साथियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से दो महाराष्ट्र तथा एक आरोपी पंजाब के रोपड़ का रहने वाला है।

उन्होंने बताया है कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक पंप एक्शन गन तथा एक पिस्तौल के अलावा कारतूस भी बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया है कि जल्द ही पुलिस अरेस्ट किए गए तीनों आरोपियों को मोहाली अदालत में पेश कर उन्हें रिमांड पर लेते हुए उनसे पूछताछ करेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top