करोड़ों की सिगरेट चोरी कर उन्हें ठिकाने लगाने वाला 25 हजारी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर कुख्यात अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मीरापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुख्यात शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा जिंदा, कारतूस तथा 10500 बरामद किए हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर शातिर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना मीरापुर पुलिस ने कुतुबपुर पुल के पास चेकिंग के दौरान पिछले साल के दिसंबर महीने में आईटीसी कंपनी के कंटेनर से करोड़ों रुपए की कीमत के सिगरेट के डिब्बे चोरी करने के मामले में फरार चल रहे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
₹25000 के इनामी चोर के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस तथा 10500 रुपए भी बरामद की है। पूछताछ में शातिर चोर की पहचान जनपद हापुड़ की थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव असोदा के रहने वाले फुरकान पुत्र इंसाफ अली के रूप में की गई है।
पुलिस ने गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।