25 लाख डकारे बैठे जीएसटी दफ्तर पर अंधेरा- कटा कनेक्शन
नोएडा। छापामार कार्यवाही करते हुए अभी तक दूसरों की नींद उड़ा देने वाले जीएसटी दफ्तर को अब खुद अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ा है। बिजली विभाग के 25 लाख रुपए डकारकर बैठे जीएसटी दफ्तर की जब बिजली काट दी गई तो तकरीबन 2 घंटे तक घनघनाए अफसरों के फोन पर दफ्तर के कनेक्शन को जोड़ा गया है। विद्युत विभाग की ओर से बकायदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बिजली विभाग की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मेट्रो सिटी नोएडा की इरकॉन बिल्डिंग का कनेक्शन काट दिया गया। इसी बिल्डिंग के भीतर केंद्रीय जीएसटी विभाग का दफ्तर भी है।
इरकॉन बिल्डिंग की बिजली कटने के बाद जीएसटी दफ्तर में अंधेरे का साम्राज्य व्याप्त हो गया। कटे बिजली के कनेक्शन को जुड़वाने के लिए नोएडा से लेकर मेरठ एवं लखनऊ के अधिकारियों के फोन बिजली विभाग के अफसरों के पास आते रहे। तकरीबन 2 घंटे बाद उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के आला अफसरों के निर्देशों के बाद इरकॉन बिल्डिंग के कनेक्शन के दोबारा से जोड़ा गया तब कहीं जाकर जीएसटी के दफ्तर में उजाला संभव हो सका।
दफ्तर की बिजली कटने से केंद्रीय जीएसटी विभाग में कामकाज ठप हो गया था। जीएसटी के अफसरों ने इसकी शिकायत नोएडा के मुख्य विद्युत अभियंता समेत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी एवं लखनऊ मुख्यालय में निगम के अध्यक्ष के पास तक कर डाली थी। इसके बाद नोएडा से लेकर मेरठ तक के अफसरों के फोन बिजली विभाग के अधिकारियों पर आने लगे। बताया जा रहा है कि इरकॉन बिल्डिंग ने पिछले दो महीने से बिजली का बिल अदा नहीं किया था। जिसकी तकरीबन 25 लाख रुपए से अधिक की धनराशि बकाया चल रही थी।