24 घंटे - बार काउंसिल के अध्यक्ष सहित 38 लोगो की कोरोना से मौत

24 घंटे - बार काउंसिल के अध्यक्ष सहित 38 लोगो की कोरोना से मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। राज्य में गत 24 घंटों में प्रदेश बार कांउसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा सहित 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं कोरोना संक्रमण के 921 नये मामले आये तथा 2097 ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दे दी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामले 12407 रह गए हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 3165 लोगाें की मौत हो चुकी है। गत 24 घंटों में राज्य के चम्बा जिले में एक, सोलन तीन, ऊना दो, हमीरपुर तीन, कुल्लू दो, कांगड़ा 12, शिमला छह, लाहौल स्पीति एक और मंडी चार, बिलासपुर तीन और सिरमौर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा का यहां आईजीएमसी अस्पताल में आज निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे लेकिन हाल ही में उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें जनरल आईसीयू में रखा गया था। आईजीएमसी मुख्य अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि कोरोना के कारण श्री शर्मा के फेफड़े अत्यधिक खराब हो गये थे। राज्य के कांगड़ा जिले में अब तक 945, शिमला 564, बिलासपुर 71, चम्बा 121, हमीरपुर 229, किन्नौर 35, कुल्लू 144, लाहौल स्पीति 17, मंडी 345, सिरमौर 187, सोलन 283 और उना में 224 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

राज्य में बिलासपुर से 35, चंबा 86, हमीरपुर 66, कांगड़ा 298, किन्नौर 12, कुल्लू 56, लाहौल-स्पीति 14, मंडी 95, शिमला 104, सिरमौर 31, सोलन 80, और ऊना से कोरोना के 44 नये मामले आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 191251 हो गया है। इनमें से अब तक 175657 स्वस्थ हो चुके हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top