एनकाउंटर में 22 नक्सली किए ढेर- शव एवं हथियार बरामद- गोलीबारी जारी

जगदलपुर। सुरक्षा बलों की बस्तर में दो स्थानों पर नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गए हैं। बीजापुर में 18 तथा कांकेर में चार नक्सलियों का सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर किया है। मरने वाले नक्सलियों के शव एवं हथियार बरामद करने वालों सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है।
बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीजापुर तथा कांकेर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों के हाथों बीजापुर में 18 तथा कांकेर में चार नक्सली ढेर हुए हैं।
सर्च ऑपरेशन चलाते हुए सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मारे गए सभी नक्सलियों के शव एवं ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद की है।
इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान भी शहीद हो गया है। बड़े पैमाने पर फोर्स बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों के इलाके में घुसी हुई है।
जवानों ने नक्सलियों के एक बड़े कैडर को घेर रखा है, जिसके चलते दोनों तरफ से फायरिंग अभी तक जारी है।