जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 211 आतंकवादी ढेर कर 47 किए गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 211 आतंकवादी ढेर कर 47 किए गिरफ्तार

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पिछले 11 महीनों में खासकर अनुच्छेद 370 हटने के बाद से 211 आतंकवादियों को मार गिराया गया और विभिन्न अभियानों के तहत 47 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यूनीवार्ता को बताया कि वर्ष 2019 में कुल 152 आतंकवादी मारे गए थे लेकिन सुरक्षा बलों ने इस वर्ष एक जनवरी से 22 नवंबर के बीच पाकिस्तान की धरती से पनपे जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा, हिज्ब उल मुजाहिदीन सहित विभिन्न संगठनों के 211 आतंकवादियों को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने कोविड-19 से लड़ने की दिशा में प्रतिबद्धताओं के बावजूद आतंकवादियों के हर मंसूबों को नाकाम किया।

सूत्रों ने बताया कि सात आतंकवादियों ने अब तक आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि स्थानीय रूप से भर्ती किए गए 161 आतंकवादी और 50 विदेशी आतंकवादी 22 नवंबर तक विभिन्न अभियानों में मारे जा चुके हैं। वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 120 था।

सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा 370 से 400 आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के इंतजार में थे जबकि पिछले वर्ष उत्तरी पीर पंजाल में यह आंकड़ा 325 से 350 था और दक्षिणी इलाके में यह आंकड़ा 195 से 205 का था।

उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 272 आतंकवादी सक्रिय हैं जिन्में 129 स्थानीय आतंकवादी हैं, वहीं 143 विदेशी हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top