कार से 205 किलो डोडा-चूरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से तस्करी कर ले जाया जा रहा 205 किलो डोडा-चूरा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गिरफ्कतार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांडल पुलिस द्वारा रात मांडल चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की ओर से आई एक स्कॉर्पियो कार को पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन चालक नाकाबंदी तोडक़र भाग गया। इसकी सूचना पुलिस टीम ने मांडल थाना के प्रभारी (एसएचओ) संजय गुर्जर को दी। इस पर नानकपुरा चौकी पर की जा रही नाकाबंदी देखकर तस्कर स्कॉर्पियो को सर्विस लाइन से होकर धुंवाला-आसींद मार्ग पर भगा ले गये। थाना प्रभारी गुर्जर ने मय टीम के स्कॉर्पियो का पीछा किया और धुंवाला क्षेत्र में स्कॉर्पियो को रुकवा ली।
कार में दो लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की तो दोनों ने खुद को बीकानेर जिले के पांचू थाना इलाके के धरनोक गांव निवासी संदीप विश्नौई एवं हेतराम विश्नौई बताया। पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें 11 कट्टों में डोडा-चूरा मिला, जिसका वजन करवाने पर 205 किलो पाया गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित डोडा-चूरा जब्त कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने उक्त डोडा-चूरा गंगरार क्षेत्र से खरीद कर बीकानेर ले जाना कबूल किया है।