मांगे केंद्र से 20 हजार रेमिडेसिवर टीके
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार को कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते पीड़ितों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिये केंद्र सरकार से मांगे गये 20 हजार रेमिडेसिवर टीकों में से एक हजार की आपूर्ति हो चुकी है तथा तीन हजार टीके कल तक मिल जाएंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार लोगों को समय पर दवाएं एवं ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। केंद्र से मिलने वाले 20 हजार रेमिडेसिवर टीकों में से 10 हजार टीके निजी अस्पतालों के लिए और 10 हजार टीके सरकारी अस्पतालों के लिए होंगे। सरकार इन टीकों की कालाबाजारी पर नजर रखने के लिये इनकी उपलब्धता और खपत की प्रतिदिन रिपोर्ट तलब कर रही है।
प्रवक्ता के अनुसार सरकार सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की सप्लाई भी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने बताया कि बोकारो स्टील सिटी, झारखंड से 50 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का आग्रह किया था जिसकी स्वीकृति मिल गई है। इस ऑक्सीजन का उपयोग आपातकाल और गम्भीर रूप से बीमार कोविड मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा।
वार्ता