जंगल मे हुई वर्चस्व जंग में 2 साल के नर बाघ की मौत- जांच में जुटे अफसर

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के बिरूहुली बीट में 2 वर्षीय नर बाघ का शव पड़ा हुआ मिलने से लोगों में सनसनी सी फैल गई। माना जा रहा है कि जंगल में हुई वर्चस्व की जंग के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी से पिछड़ने के बाद हुए हमले की वजह से उसकी मौत हुई है।
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पनपथा बफर के बिरुहुली बीट में दो वर्षीय नर बाघ मृत अवस्था मे मिला है। सूत्रों की मानें तो पनपथा बफर के वनकर्मियों को गुरुवार की देर शाम आरएफ 407 में उस समय मृत नर बाघ दिखा, जब वन कर्मी जंगल के गश्त में थे। जानकारी के बाद जिम्मेदार वन अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। करीब दो वर्षीय नर बाघ की कैसे मौत हुई है? फिलहाल इसे लेकर स्तिथि साफ नही है।

हालांकि बाघ के शव को देख प्राथमिक दृष्ट्या दूसरे बाघ के फाइटिंग से मौत होने की बात कही जा रही है। सूत्रों की माने तो घटना के बाद शुक्रवार को करीब 12 बजे पीएम आदि के बाद घटना स्थल के करीब ही उच्च अधिकारियों के समक्ष अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रिपोर्ट -चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश