2 दिन के प्रवास पर मॉरीशस पहुंचे PM मोदी प्रवासी भारतीयों से मिले

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन के राजकीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचने के बाद वहां प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की है। एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के राजकीय दौरे पर मॉरीशस पहुंच गए हैं। 12 मार्च को मॉरीशस के 57 में राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र राम गुलाम ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उनके गर्म जोशी से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किए पोस्ट में एयरपोर्ट पर हुए स्वागत के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री का आभार जताया है। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पोर्ट लुइस में अपने होटल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। भारतीय प्रवासियों ने भारत माता की जय के नारे के साथ तिरंगे लहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।