बाईपास में हुए गोलीकांड के आरोपी 2 हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में हुए लंगड़े
बरेली। पीलीभीत बाईपास पर दिन दहाड़े गोलियां बरसाते हुए अंजाम दिए गए गोली कांड के आरोपी दो हिस्ट्रीशीटर के दौरान घायल कर गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को एसपी सिटी राहुल भाटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश कार में सवार होकर विलयधाम के पास से गुजर कर लदपुरा मार्ग की तरफ जा रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत पीछे लगी पुलिस ने जब बदमाशों को घेरने की कोशिश की तो बिना नंबर की कार में सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी।
इसके बाद गाड़ी से उतर कर मौके से भागते हुए दोनों बदमाश पर फायरिंग करने लगे। जवाबी मोर्चा संभालने वाली पुलिस ने जब मुकाबला करते हुए गोलियां चलानी शुरू की तो दोनों बदमाश पर में गोली लगने से वही जमीन पर गिर गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने एनकाउंटर में लंगड़े हुए दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने दोनों की पहचान रिठौरा के रहने वाले केपी यादव और सीबी गंज के अटरिया गांव के रहने वाले सुभाष लोधी के रूप में की है। एसपी सिटी ने बताया है कि रिठौरा का सभासद एवं हिस्ट्रीशीटर केपी यादव संभल जनपद के चंदौसी में एक रिश्तेदार के यहां शरण लेकर अपना समय काट रहा था।