बैंकों में 2 दिन की छुट्टी- 5 दिन होगा काम- वित्त मंत्रालय के पास..

बैंकों में 2 दिन की छुट्टी- 5 दिन होगा काम- वित्त मंत्रालय के पास..

नई दिल्ली। देश के सरकारी बैंकों में सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो हफ्ते में केवल 5 दिन ही बैंकों के ताले खुल सकेंगे। बैंकों में हफ्ते के 5 दिन काम होगा और 2 दिन साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों पर ताले लटके रहेंगे। वित्त मंत्रालय के पास इसका प्रपोजल भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही यह नियम लागू कर दिया जाएगा। दरअसल बैंक कर्मचारी यूनियनों की ओर से सभी शनिवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग को बैंक एसोसिएशन द्वारा 28 जुलाई को हुई बैठक में स्वीकार कर लिया गया है। अब भारतीय बैंकों के प्रबंधन की प्रतिनिधि संस्था की ओर से इस प्रपोजल को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है।


अगर केंद्रीय वित्त मंत्रालय बैंक एसोसिएशन की ओर से भेजे गए प्रपोजल को अपनी मंजूरी देता दे देता है तो सप्ताह में केवल 5 दिन ही बैंकों में कामकाज होता दिखाई देगा। जिसके चलते बैंकों में कर्मचारी शनिवार और रविवार को काम करते हुए दिखाई नहीं देंगे। हालांकि सप्ताह के पांच कार्य दिवस की समय अवधि 45 मिनट बढ़ाई जा सकती है। उधर बैंकर्स में भरोसा जताया है कि उनके प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की ओर से अपनी मंजूरी दे दी जाएगी।

epmty
epmty
Top