ट्रेनिंग के दौरान उठा सीने में दर्द और चली गई CRPF के 2 जवानों की जान

रांची। परेड मैदान पर दी जा रही ट्रेनिंग के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2 जवानों के सीने में दर्द होने की शिकायत हुई। दोनों को तत्काल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद सीआरपीएफ के दोनों जवानों की जान नहीं बच सकी है।

शुक्रवार को सीआरपीएफ के मुसाबनी जोनल ट्रेनिंग सेंटर में सीआरपीएफ के जवान प्रेम कुमार सिंह और शंभू कुमार गौड़ के साथ अन्य जवानों को विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही थी। अचानक से दोनों जवानों के सीने में दर्द हुआ और बेहोश होकर वह जमीन पर गिर पड़े। ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे अन्य जवान आनन-फानन में दोनों को उठाकर अस्पताल में ले गए और उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया।
लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर दोनों जवानों के परिजनों को विभागीय अफसरों द्वारा खबर भेजी गई है। ट्रेनिंग के दौरान मौत का निवाला बने सीआरपीएफ 13 बटालियन के प्रेम कुमार सिंह मणिपुर के रहने वाले थे, जबकि शंभू रामगढ़ बिहार के निवासी थे।