10 वैकेंसी के लिए पहुंचे 1800- धक्का मुक्की से टूटी स्टील की रेलिंग

10 वैकेंसी के लिए पहुंचे 1800- धक्का मुक्की से टूटी स्टील की रेलिंग

अहमदाबाद। बेरोजगारी के हाल इस कदर विकराल हो गए हैं कि 10 पदों की वैकेंसी के लिए 1800 युवाओं के पहुंच जाने से मौके पर धक्का मुक्की के हालात हो गए। परिणाम स्वरूप स्टील की रेलिंग लोगों की धक्का मुक्की से टूट गई और रोजगार की तलाश में पहुंचे कई लोग नीचे गिर गए।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लोगों की भीड़ की धक्का-मुक्की का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे गुजरात के भरूच स्थित एक होटल का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक थर्मैक्स कंपनी द्वारा निकाली गई 10 युवाओं की भर्ती का इंटरव्यू अंकलेश्वर के लार्डस प्लाजा होटल में निर्धारित किया गया था। 10 लोगों की वैकेंसी का जब बेरोजगार युवाओं को पता चला तो रोजगार की तलाश में लगे 1800 लोग मौके पर इंटरव्यू देने के लिए पहुंच गए।

हालात ऐसे हुए कि होटल की रेलिंग के पास मौजूद भीड़ के अलावा बड़ी संख्या में लोगों को बाहर खड़ा होना पड़ा। इसी दौरान हुई धक्का मुक्की के चलते स्टील की रैली पहले तो टेढ़ी हुई और फिर लोगों के वजन की मार से बेहाल होने के बाद वह टूटकर गिर गई। इस दौरान रोजगार की तलाश में पहुंचे कई युवा नीचे गिर गए।

इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भारत देश में बढ़ती बेरोजगारी और भाजपा के गुजरात मॉडल की सफलता का सबूत बताते हुए एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है की वीडियो ने भाजपा के प्रचारित गुजरात मॉडल को पूरे देश के सामने उजागर कर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने इस बेरोजगारी मॉडल को पूरे देश के ऊपर थोप रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top